एक्सप्लोरर
4 सेकंड से भी कम समय में 100 kmph की रफ्तार, Porsche की ये इलेक्ट्रिक कार है सबसे तेज EV!
New Porsche Macan Turbo Electric Review: पोर्शे मैकन टर्बो ईवी सिंगल चार्ज में 591 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. एबीपी न्यूज के रिव्यू में पढ़िए कि भारत की सड़कों पर ये कार कितनी रेंज देगी.
इलेक्ट्रिक कारें तेज गति से दौड़ती हैं. लेकिन पोर्शे मैकन टर्बो इलेक्ट्रिक रफ्तार में काफी तेज है.पोर्शे ने हाल ही में न्यू जनरेशन मैकन इलेक्ट्रिक बनाई है. इस कार का ICE वर्जन भी मार्केट में है.
1/7

जर्मन लग्जरी कार कंपनी की Cayenne और Macan बेस्ट सेलिंग मॉडल में शामिल हैं. नई Macan ईवी PPE आर्किटेक्चर पर बेस्ड है, जिसमें सुपर फास्ट चार्जिंग का फीचर मिलता है.
2/7

पोर्शे की इस नई इलेक्ट्रिक कार का टॉप-एंड वर्जन सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाला मॉडल है. इस गाड़ी में लगे इंजन से 639 hp की पावर और 1130 Nm का टॉर्क मिलता है. ये ईवी सिंगल चार्जिंग में 591 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है.
Published at : 23 Feb 2025 08:44 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























