एक्सप्लोरर
Cars with Comfortable Rear Seat: 10 लाख के बजट में आने वालीं, इन गाड़ियों की पिछली सीट बड़ी आरामदायक है
Cars with Good Space: इस खबर में हम उन गाड़ियों की जानकारी दे रहे हैं, जिनकी रियर सीट काफी स्पेसियस होती है. जोकि लंबे सफर के लिए काफी बेहतर मानी जाती है.
मारुति सुजुकी सियाज
1/5

इस लिस्ट में पहला नाम मारुति सुजुकी की नयी एसयूवी फ्रॉन्क्स का है. इसकी पिछली सीट 3995mm लंबी और 1765mm चौड़ाई के साथ आती है, जिससे इसमें आरामदायक लेगरूम और हेडरूम मिलता है. इस कार को 7,46,500 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
2/5

दूसरे नंबर पर जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ आने टाटा मोटर्स की हैचबैक कार अल्ट्रोज मौजूद है. 2501mm व्हीलबेस वाली ये कार रियर सीट्स में आरामदायक स्पेस के साथ आती है. इस कार को 6.60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.
Published at : 15 Jun 2023 10:31 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























