एक्सप्लोरर
Powerful Bikes: नई बाइक खरीदने का है प्लान? तो 160 सीसी सेग्मेंट में आने वाली इन दमदार बाइक पर भी डालें एक नजर
अगर आप भी एक नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सोच रहे हैं किफायती कीमत में एक पॉवरफुल बाइक मिल जाए तो हम आपको चार ऐसी ही बाइक के बारे में बताने वाले हैं जो 160 सीसी सेग्मेंट में आती हैं.
पल्सर एनएस160
1/4

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 (TVS Apache RTR 160), इस बाइक की भी खूब बिक्री होती है. दमदार लुक के साथ आने वाली इस बाइक में 159.7सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है, यह इंजन 8500 आरपीएम पर 15.8hp की पावर और 6000 आरपीएम पर 13Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसकी कीमत की बात करें तो ₹1,17,790-1,24,590 रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली है.
2/4

पल्सर एनएस160 (Bajaj Pulsar NS160), इस बाइक की भारतीय बाजार में काफी डिमांड है. ख़ासकर यूथ को खूब पसंद आ रही है. इस बाइक में 160.3cc का ऑयल कूलड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व DTS-i इंजन मिलता है, यह इंजन 8500 आरपीएम पर 15.5PS की अधिकतम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसकी शुरुआती कीमत 1,25,114 रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली है.
Published at : 17 Dec 2022 07:05 AM (IST)
और देखें


























