एक्सप्लोरर
यहां कर लीजिये Nissan Magnite Kuro Edition का दीदार, ये रहीं तस्वीरें
हाल ही में ब्लैक थीम वाले वेरिएंट में खासकर एसयूवी को काफी पसंद किया जा रहा है. निसान भी इस कॉम्पिटिशन में कूद पड़ी और अपनी मैग्नाइट का कुरो एडिशन ले आयी. जापान में कुरो का मतलब काला होता है.
निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन
1/5

मैग्नाइट कुरो एडिशन में ब्लैक आउट डिज़ाइन एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं, जिसमें इसके फ्रंट में ब्लैक आउट ग्रिल जोकि चारों ओर से काले रंग में है. जबकि स्लाइड प्लेट और रूफरेल्स को भी काला कलर दिया गया है. इसके अलावा बाकी जगहों पर ब्लैक हेडलैम्प्स इंसर्ट के साथ, डोर हैंडल भी काले कलर में हैं.
2/5

साइड प्रोफाइल लो आकर्षक बनाने के लिए, ब्लैक अलॉय व्हील साथ में कंट्रास्ट के लिए रेड ब्रेक कैलिपर मौजूद हैं. कार पर कुरो एडिशन की बैजिंग भी अच्छी लग रही है. वहीं इसके इंटीरियर में रूफ लाइनर, स्टीयरिंग व्हील और एसी वेंट सभी जगह ब्लैक ट्रिम के साथ ब्लैक थीम देखने को मिलती है.
Published at : 05 Oct 2023 09:55 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























