एक्सप्लोरर
Tata Punch EV: सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी की बाजार में हुई एंट्री, आपने देखी क्या?
Tata.ev ने अपने नए आर्किटेक्चर प्लेटफार्म और Nexon EV से नीचे सेगमेंट में मुकाबला करने के लिए अपनी पंच EV को लॉन्च कर दिया. जो acti.ev पर बेस्ड पहला प्रोडक्ट है.
टाटा पंच ईवी
1/6

पंच ईवी की शुरुआती 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट LR (लॉन्ग रेंज) के लिए 14.4 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है.
2/6

इसमें दो बैटरी पैक हैं. पहला 25 kWh वेरिएंट, जिसकी MIDC रेंज 315 किमी है, और दूसरा 35 kWh जिसकी MIDC रेंज 421 किमी है. मोटर ऑप्शन भी दो हैं. एक 60kW परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस AC मोटर, जो 114Nm जेनरेट करती है. दूसरी 90kW परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस AC मोटर, जिसकी पावर 190Nm टॉर्क है.
Published at : 17 Jan 2024 07:29 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया

























