एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
MG मोटर की बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक MPV की टेस्टिंग शुरू, सिंगल चार्ज में दे सकेगी 500 Km की रेंज
MG Motor Electric MPV: MG मोटर ने अपनी नई इलेक्ट्रिक MPV की टेस्टिंग को शुरू कर दिया है. कंपनी अपनी पॉलिसी के तहत कुछ महीनों के अंतराल के बाद नई कार की लॉन्चिंग पर काम कर रही है.
एमजी मोटर ने इलेक्ट्रिक MPV क्लाउड (Cloud) की टेस्टिंग को शुरू कर दिया है.
1/5

एमजी मोटर की इस नई कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था. ये एमजी मोटर की सबसे सस्ती और बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक MPV साबित हो सकती है.
2/5

Cloud EV में 50.6 kWh बैटरी पैक लगा है, जिससे ये कार सिंगल चार्जिंग में 460 किलोमीटर से 500 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. भारतीय बाजार में ये कार किसी और नाम के साथ एंट्री ले सकती है.
3/5

इस इलेक्ट्रिक एमपीवी का डिजाइन बेहद शानदार है. इस कार में फ्लश डोर हैंडल्स के साथ फ्लोटिंग रूफ डिजाइन दिया गया है. इस कार की कॉम्पैक्ट लेंथ के बावजूद इस कार के अंदर काफी स्पेस नजर आता है.
4/5

एमजी क्लाउड में बड़े टैबलेट जैसे टचस्क्रीन के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है. इस कार में ADAS सिस्टम को भी लगाया गया है.
5/5

इंडियन मार्केट में Cloud EV के लॉन्च होने पर इस कार की कीमत 10-15 लाख रुपये के बीच हो सकती है. भारत में मिडिल क्लास फैमिली के लोग इस रेंज की कार खरीद सकेंगे.
Published at : 10 Apr 2024 02:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
इंडिया
जनरल नॉलेज


























