एक्सप्लोरर
मार्केट में पेश हुईं MG4, MG5 और साइबरस्टर, MG Motor और JSW ने दिखाई झलक
MG Motor JSW Showcase New Models: MG मोटर और JSW ग्रुप दोनों ने साथ मिलकर तीन मॉडल इंडियन मार्केट के सामने पेश किए हैं. ये तीनों ही इलेक्ट्रिक मॉडल हैं और इन मॉडलों की रेंज 500 किलोमीटर तक है.
एमजी मोटर और JSW ग्रुप ने साथ मिलकर तीन नए मॉडल मार्केट में पेश किए हैं.
1/5

एमजी मोटर और जेएसडब्ल्यू का ये ज्वाइंट वेंचर एक नई स्ट्रेटजी पर काम कर रहा है, जिससे हर महीने इस पार्टनरशिप का कोई न कोई मॉडल मार्केट में देखने के लिए मिल रहा है.
2/5

JSW ग्रुप के एमडी सज्जन जिंदल ने बताया कि कंपनी इस समय इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर फोकस कर रही है. वहीं लोगों की रेंज में गाड़ियां लाने के लिए कंपनी PHEVs भी लॉन्च करेगी.
Published at : 20 Mar 2024 03:18 PM (IST)
और देखें























