एक्सप्लोरर
यहां देख लीजिये नई Land Rover Evoque 2024 की झलक, 'लुक वाकई कमाल है'
घरेलू बाजार में लग्जरी एसयूवी की बारिश हो रही है. लैंड रोवर ने हाल ही में अपनी नई इवोक भी लॉन्च कर दी है, जो उसकी कूप स्टाइल कॉम्पैक्ट लग्जरी एसयूवी बनी हुई है.
लैंड रोवर इवोक 2024
1/5

इवोक एक स्पोर्टियर एसयूवी है, जिसमें भारत में उपलब्ध नई वेलार जैसी नई लैंड रोवर कारों के समान स्टाइलिंग देखने को मिलती है. नई इवोक फ्लोटिंग छत और फ्लश डोर हैंडल के साथ ओवरऑल लुक को बरकरार रखती है, लेकिन नए डीआरएल और स्लिम हेडलैंप जैसी स्टाइलिंग ट्विक्स दिए गए हैं. जो लुक को ताज़ा करने का काम करते हैं. इसमें अन्य लैंड रोवर एसयूवी की तरह, ही नए लुक वाली फैमिली ग्रिल भी दी गई है.
2/5

एक नए गियर शिफ्टर और नयी 28.95 cm (11.4) कर्व्ड ग्लास टचस्क्रीन के साथ, इंटीरियर बिल्कुल नया है. जिसमें ज्यादातर फ़ंक्शन शामिल हैं और इस तरह ज्यादातर फिजिकल बटन गायब हैं. इस नए टचस्क्रीन के चलते स्टोरेज के लिए काफी जगह है, साथ ही इसमें वायरलेस डिवाइस चार्जिंग और पैनोरमिक सनरूफ भी है.
Published at : 31 Jan 2024 03:40 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























