एक्सप्लोरर
Force Gurkha 5-Door: दमदार इंजन और धांसू फीचर्स, फोर्स ने फाइव डोर गुरखा को किया पेश, सामने आईं तस्वीरें
गुरखा एक हार्डकोर ऑफरोडर है, लेकिन फोर्स मोटर्स ने 5-डोर वर्जन के साथ कुछ और फीचर्स भी जोड़े हैं. नई गुरखा 3 और 5 डोर दोनों ही फॉर्म में आती है, जिसमें 5 डोर वर्जन 3 डोर वर्जन से काफी लंबा है.
फोर्स गुरखा 5-डोर
1/5

गुरखा 5 डोर भी लंबी है, लेकिन इसमें छोटे 3 डोर के समान ऑफ-रोड क्षमता बरकरार है. स्टाइलिंग के मामले में, गुरखा 5 डोर में फॉलो मी होम फंक्शन के साथ नए एलईडी हेडलैंप और अपडेटेड ग्रिल है. अब इसमें पहले से ज्यादा बड़े 18 इंच के अलॉय व्हील भी हैं.
2/5

आप इसके स्नोर्कल को भी नहीं भूल सकते हैं जो कि स्टैंडर्ड है, वहीं पीछे की तरफ़ नई एलईडी लाइट्स हैं. एक स्पेयर व्हील और रूफ रैक भी कार की अपील को बढ़ाता है.
Published at : 30 Apr 2024 07:00 AM (IST)
और देखें


























