एक्सप्लोरर
Cheapest Car In India: 5 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये नई कार, जानिए कौन कौन है लिस्ट में
बजट कार (प्रतीकात्मक फोटो)
1/6

Hyundai Santro: हुंडई सैंट्रो एक 5 सीटर हैचबैक है जिसकी कीमत 4.86 से 6.45 लाख रुपये है. यह 9 वेरिएंट एक इंजन ऑप्शन और 2 ट्रांसमिशन मैनुअल और एएमटी में उपलब्ध है. सैंट्रो को 5 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. Santro एक लीटर पेट्रोल में 20 किलोमीटर तक जा सकती है.
2/6

Maruti Suzuki Alto: मारुति सुजुकी ऑल्टो एक 4-5 सीटर हैचबैक है जिसकी कीमत 3.25 से 4.94 लाख रुपये है. यह 8 वेरिएंट, 1 इंजन ऑप्शन और एक ट्रांसमिशन मैनुअल में उपलब्ध है. ऑल्टो के अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशंस में 160 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 730 किलोग्राम का कर्ब वेट और 177 लीटर का बूटस्पेस शामिल है. ऑल्टो 6 कलर में उपलब्ध है. ऑल्टो का माइलेज 22.05 kmpl तक का है.
Published at : 04 Feb 2022 06:20 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























