एक्सप्लोरर
महिंद्रा XUV 3XO, मारुति ब्रेज़ा या टाटा नेक्सन, जानिए कौन किस मामले में है आगे?
4 मीटर से कम की SUV सेगमेंट में नए लॉन्च और लगातार सेल्स में ग्रोथ के मामले में काफी उछाल देखा गया है, जिसमें अधिकांश ग्राहक हैचबैक या कॉम्पैक्ट सेडान से अपग्रेड करने वाले हैं.
महिंद्रा एक्सयूवी 3XO और राइवल्स
1/5

हमने अपडेटेड हुंडई वेन्यू और सोनेट के साथ-साथ टाटा नेक्सन के साथ भी यही देखा है. इसलिए, इस सेगमेंट में इतनी ज्यादा हलचल होने के कारण, महिंद्रा ने अपने चैलेंजर XUV 3XO को भी बाजार में उतार दिया है. तो आइए जानते हैं कि ये सभी एसयूवी एक-दूसरे से कैसे मुकाबला करती हैं.
2/5

महिंद्रा XUV 3XO अपनी सेगमेंट की सबसे नई एसयूवी है और यह XUV300 का काफी नया रूप है. ये सभी एसयूवी 4 मीटर से कम लंबी हैं. XUV 3XO की लंबाई 3990mm है, जबकि अन्य की लंबाई 3995mm है. हालांकि, यह 1821 मिमी के साथ सबसे चौड़ी है, जबकि नेक्सन 1804 मिमी और ब्रेजा 1790 मिमी, वेन्यू 1770 मिमी और सोनेट 1790 मिमी चौड़ाई के साथ आती हैं. एक्सयूवी 3XO का व्हीलबेस भी अपनी सेगमेंट में सबसे लंबा है, जो कि 2600 मिमी है, जबकि अन्य का व्हीलबेस लगभग 2500 मिमी है.
Published at : 01 May 2024 01:57 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
इंडिया

























