एक्सप्लोरर
Audi Q3 एसयूवी और Q3 स्पोर्टबैक का नया बोल्ड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
ऑडी Q3 और Q3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन में रेगुलर मॉडल की ही तरह 190hp, 320Nm, 2.0-लीटर, फोर-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा गया है, जिसे 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
ऑडी क्यू 3 एंड क्यू3 स्पोर्टबैक
1/5

ऑडी इंडिया ने Q3 SUV और Q3 स्पोर्टबैक का नया बोल्ड एडिशन वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. जिसकी एक्स शोरूम कीमतें क्रमशः 54.65 लाख रुपये और 55.71 लाख रुपये है. इस लिमिटेड एडिशन में ब्लैक-आउट एक्सटीरियर है, जबकि इंटीरियर और पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
2/5

ऑडी क्यू3 बोल्ड एडिशन में S लाइन एक्सटीरियर पैकेज स्टैंडर्ड है और इसमें ग्रिल, फ्रंट बंपर पर एयर इनटेक सराउंड, विंडो लाइन सराउंड, विंग मिरर कैप, रूफ रेल और ऑडी लोगो पर ग्लॉस ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है. जबकि इसके 18-इंच, 5-स्पोक अलॉय व्हील्स पर ऑप्शनल ड्यूल-टोन फिनिश दिया गया है.
Published at : 10 May 2024 05:05 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड























