एक्सप्लोरर
Sudha Reddy's Rolls Royce Ghost: भारतीय अरबपति सुधा रेड्डी ने खरीदी लग्जरी रोल्स रॉयस घोस्ट, तस्वीरें देख दे बैठेंगे दिल
Sudha Reddy: 2024 मेट गाला इवेंट में भारतीय अरबपति सुधा रेड्डी अपनी लग्जरी कार में एंट्री को लेकर काफी चर्चा में आईं. यहां देखिए सुधा रेड्डी की उनकी रोल्स रॉयस घोस्ट के साथ तस्वीरें.
सुधा रेड्डी की नई रोल्स रॉयस घोस्ट
1/5

हैदराबाद की व्यवसायी और कृष्णा रेड्डी की पत्नी, जिन्हें मेघा कृष्णा रेड्डी के नाम से जाना जाता है, ने अपने पहनावे से सुर्खियां बटोरीं, जिसमें कथित तौर पर 200 कैरेट से ज्यादा के हीरे जड़े थे.
2/5

हालांकि यह कुछ लोगों के लिए दिलचस्प हो सकता है, लेकिन एक ऑटोमोटिव प्रेमी व्यक्ति का ध्यान उनकी कस्टम-कमीशन वाली रोल्स-रॉयस घोस्ट पर जाता है, जो उन्हें उनके पति ने गिफ्ट में दी है.
Published at : 13 May 2024 08:19 AM (IST)
और देखें

























