एक्सप्लोरर
BYD Seal launched: भारत में लॉन्च हुई बीवाईडी इलेक्ट्रिक सेडान, हुंडई आयोनिक 5 से होगा मुकाबला
अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो 1.5 लाख रुपये के टोकन अमाउंट से इसकी बुकिंग कर सकते हैं.
बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक सेडान
1/5

BYD ने अपनी अब तक के सबसे नये प्रीमियम प्रोडक्ट को लॉन्च किया है, इसकी पोजिशन Atto 3 EV SUV से ऊपर होगी. सील एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान है इसके एंट्री लेवल डायनामिक ट्रिम की कीमत 41 लाख रुपये है, जबकि प्रीमियम ट्रिम 45.55 लाख रुपये में आएगी. वहीं फ्लैगशिप परफॉर्मेंस वेरिएंट की कीमत 53 लाख रुपये है.
2/5

बैटरी पैक की बात करें तो BYD सील 61.4/82.56 बैटरी पैक के साथ आएगी, जिसमें प्रीमियम वेरिएंट 650 किमी, परफॉर्मेंस वेरिएंट 580 किमी और डायनामिक वेरिएंट से 510 किमी तक की रेंज का दावा किया गया है. सील या तो ऑल व्हील ड्राइव फॉर्म या 530bhp तक की पावर के साथ सिंगल मोटर रियर ड्राइव लेआउट के साथ आती है.
Published at : 05 Mar 2024 03:14 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
इंडिया
साउथ सिनेमा
























