एक्सप्लोरर
Auto Expo: मारुति सुज़ुकी ने Jimny से हटाया पर्दा, Gypsy को करेगी रिप्लेस
1/6

मारुति के इसे साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करने की सबसे संभावना है. इसका मुकाबला महिंद्रा थार से होगा. कुल मिलाकर Jimny एक ऑफ-रोडर एसयूवी है न कि Brezza जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी.
2/6

मारुति सुज़ुकी ने Auto Expo 2020 में दमदार हाजिरी दी है और भारत में Jimny से पर्दा हटा लिया है. मारुति फिलहाल लॉन्च की पुष्टि नहीं कर रही है लेकिन माना जा रहा है कि यह भारत में जिप्सी को रिप्लेस करेगी. भारत में जिप्सी को लंबे समय से बंद कर दिया गया है. जब इसे लॉन्च किया जाएगा तो यह केवल पेट्रोल इंजन के साथ 10-15 लाख रुपये की कीमत में आ सकती है.
Published at :
और देखें

























