एक्सप्लोरर
Most Demanding Scooters: भारत में धड़ल्ले से बिकते हैं ये पांच स्कूटर्स, आप भी एक खरीद ही लो
5 Best Selling Scooters: अगर आप एक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो हम आपको देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स की जानकारी देने जा रहे हैं. शायद आपको भी इनमें से कोई पसंद आ जाये.
होंडा डियो
1/5

इस लिस्ट में पहले नंबर पर एक्टिव का कब्जा है. ये घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. इसे आप 75,347 रुपये से 81,348 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में घर ला सकते हैं.
2/5

दूसरे नंबर पर मौजूद स्कूटर हीरो प्लेजर प्लस है. ये फीमेल राइडर्स के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है. ये वजन के मामले में थोड़ा हल्का होता है. इसे 69,638 रुपये से लेकर 78,538 रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में घर ला सकते हैं.
3/5

इस लिस्ट में तीसरा नाम टीवीएस जुपिटर का है. ये दिखने में काफी शानदार है और इसे 72,190 रुपये की कीमत से लेकर 88,498 रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकता है.
4/5

चौथे नंबर पर 110cc सेगमेंट टक्कर देने आया हीरो जूम स्कूटर है. ये भी प्लेजर की तरह हल्का है और इसे 69,099 रुपये की कीमत से लेकर 77,199 रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में घर लाया जा सकता है.
5/5

इस लिस्ट में पांचवा स्कूटर होंडा डियो है. इसे भी टू-व्हीलर राइडर्स के बीच काफी पसंद किया जाता है. इस स्कूटर को 68,625 रुपये से लेकर 72,626 रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकता है.
Published at : 06 May 2023 07:25 PM (IST)
और देखें























