एक्सप्लोरर
Vastu Tips: फॉलो करें ये 5 वास्तु टिप्स, दूर हो जाएगी हर समस्या
Vastu Tips: वास्तु नियमों का पालन करने से घर पॉजिविटी आती है. वास्तु में दिशा का विशेष महत्व होता है, क्योंकि गलत दिशा में रखी चीजें वास्तु दोष का कारण बनती है और इससे नकारात्मकता तेजी से बढ़ती है.
वास्तु टिप्स
1/6

घर की साज-जसावट के लिए हम प्लांट्स, शोपीस, फूलदानी, फोटो फ्रेम आदि कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इन्हें हम कहीं भी लगा देता हैं, जोकि दुर्भाग्य का कारण बनता है. वास्तु शास्त्र में फोटो फ्रेम से लेकर फूलदानी तक रखने की दिशा के बारे में बताया गया है. अगर आप वास्तु नियमों के अनुसार अपने घर की साज-सजावट करेंगे तो इससे घर पर खूबसूरती के साथ ही पॉजिटिविटी भी बढ़ेगी.
2/6

घर का मध्य भाग: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का मध्य भाग हमेशा साफ-सुथरा रखें. साथ ही इस स्थान पर अधिक भारी सामान को न रखें.
Published at : 18 Aug 2023 10:30 PM (IST)
और देखें























