एक्सप्लोरर
स्मार्टफोन की लत राहु की निगेटिव एनर्जी को देती है बढ़ावा! डिजिटल लाइफ को ऐसे करें रीसेट?
Rahu: नवग्रहों में राहु भ्रम, माया और अंसुतलन का कारक है. आज के समय में राहु स्मार्टफोन के जरिए सभी पर नकारात्मक प्रभाव दिखाता है. राहु को संतुलित करने में स्मार्टफोन कैसे अहम भूमिका अदा करता है?
स्मार्टफोन की लत राहु के प्रभाव को बढ़ाएगी
1/6

आज कल हर कोई स्मार्टफोन पर रील्स, मीम्स और गेम खेलने में काफी समय बीता देता है, जो कि दिखने में सामान्य लग सकता है लेकिन ऐसा है नहीं. आपके दिमाग को लग रहा है कि,'आप चिल कर रहे हो' जबकि असल में आप अपने फोकस और डिसिप्लिन से दूर होते जा रहे हो. और इसके पीछे राहु की नकारात्मक ऊर्जा है, जो भ्रम पैदा करके आपका समय बर्बाद कर रही है.
2/6

राहु की नकारात्मक ऊर्जा तभी काम करती है, जब इंसान टेक्नोलॉजी का गुलाम बन जाता है. स्मार्टफोन पर रील्स स्क्रोल करना, बार-बार फोन के नोटिफिकेशन को चेक करना, गेम्स खेलने में घंटों-घंटों बीता देना, ये सब आपके समय और प्रोडक्टिविटी को बर्बाद कर रही है.
Published at : 18 Nov 2025 01:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























