एक्सप्लोरर
Solar Eclipse 2024: कब, कैसे और कहां दिखेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, यहां जानें संपूर्ण जानकारी
Solar Eclipse 2024: साल के पहले सूर्य ग्रहण के बारे में पढ़ें पूरी जानकारी, कब, कैसे और कहां लगेगा साल का पहला सूर्यग्रहण.

सूर्य ग्रहण 2024
1/5

साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024, सोमवार के दिन लगेगा. यह दिन बहुत विशेष होगा. साल का पहला सूर्य ग्रहण एक खग्रास सूर्य ग्रहण होगा. खग्रास सूर्य ग्रहण तब लगता है, जब सूरज और पृथ्वी के बीच से चंद्रमा गुजरता है.खग्रास सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य के पूरे गोले को ढक लेता है.
2/5

सूर्य ग्रहण लगने का समय रात 9.12 मिनट से शुरु होकर देर रात 1.25 मिनट तक रहेगा. इस लिहाज से ग्रहण 8 अप्रैल और 9 अप्रैल दोनों ही दिन लगेगा.
3/5

अगर आप पृथ्वी से इस खग्रास सूर्य ग्रहण को देखें तो आपको सूर्य और चंद्रमा दोनों का आकार लगभग समान लगता है. इस ग्रहण की अवधि काफी लंबी होने वाली है. यह साल का सबसे लंबा ग्रहण होगा.
4/5

8 अप्रैल, 2024 को लगने वाला सूर्य ग्रहण एक पूर्ण सूर्यग्रहण होगा. यह ग्रहण भारत में कहीं भी दिखाई नहीं देगा. इस ग्रहण को दुनिया के अन्य कई देशों में देखा जा सकेगा. भारत में ना दिखने की वजह से भारत में सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
5/5

साल का पहला सूर्य ग्रहण अमेरिका के 13 राज्यों में नजर आएगा. इस ग्रहण को कनाडा, दक्षिण-पश्चिम यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, पश्चिम एशिया, दक्षिणी अमेरिका, उत्तरी अमेरिका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर, उत्तरी ध्रुव, दक्षिणी ध्रुव, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र और आयरलैंड में देखा जा सकेगा.
Published at : 06 Feb 2024 03:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement