एक्सप्लोरर
Shivling Puja: शिवलिंग पर वार अनुसार चढ़ाएं खास चीज, पूरी होगी अधूरी इच्छा
Shivling Puja: शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए अलावा वार अनुसार शिव जी पर कुछ विशेष सामग्री अर्पित करने पर मनचाही इच्छा पूरी होती है. जानें शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से कौन सा लाभ मिलता है.

शिवलिंग पूजा
1/7

सोमवार - सोमवार को शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं. कच्चा दूध चढ़ाने से चंद्रमा मजबूत होता है और शिव प्रसन्न होते हैं. मानसकि तनाव से मुक्ति मिलती है.
2/7

मंगलवार - मंगलवार को शिवलिंग पर शहद चढ़ाएं. मान्यता है इससे विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती है, साथ ही मांगलिक दोष खत्म होता है. मंगल कार्य सिद्ध होते हैं.
3/7

बुधवार - बुधवार को शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पण करना चाहिए. बेलपत्र भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. तीन या पांच पत्तियों वाला बेलपत्र शिव जी पर चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
4/7

गुरूवार - गुरूवार के दिन शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें. इससे शत्रुओं का नाश होता है. दांपत्य जीवन सुखमय बनता है.
5/7

शुक्रवार - इस दिन शिवलिंग पर गुलाब जल या चंदन का पानी अर्पित करने से शुक्र मजबूत होता है. आर्थिक तंगी दूर होती है.
6/7

शनिवार - शनिवार के दिन शिवलिंग पर काले तिल या काला उढ़द चढ़ाने से शनि देव के अशुभ प्रभाव से छुटकारा मिलता है. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का अशुभ असर नहीं पड़ता.
7/7

रविवार - रविवार के दिन जल में अक्षत मिला लें औ फिर शिवलिंग पर इसे अर्पित करें. ससे सूर्य ग्रह मजबूत होता है. सूर्य जीवन में प्रसिद्दी प्रदान करता है.
Published at : 01 Jul 2024 10:19 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement