एक्सप्लोरर
Sawan 2024: सावन का महीना ही शिव को क्यों प्रिय है, श्रावण मास के क्या हैं नियम? जानें
Sawan 2024: सावन हिंदू धर्म का सबसे पवित्र और भगवान शिव का प्रिय माह है. आइये जानते हैं आखिर भगवान शिव को क्यों पसंद है श्रावन महीना, सावन का नाम कैसे पड़ा सावन और इस महीने किन नियमों का करें पालन.
सावन 2024
1/6

सावन को देवाधिदेव महादेव का महीना कहा जाता है. स्कंद पुराण के अनुसार, भगवान शिव ने सनत्कुमार को कहा कि, मुझे सावन माह अतिप्रिय है. इस महीने की हर तिथि व्रत और पर्व के समान है.
2/6

जब सनत्कुमार ने शिवजी से सावन के प्रिय होने कारण पूछा तो उन्होंने कहा, पार्वती ने हर जन्म में महादेव को पति के रूप में पाने का प्रण किया था. जब देवी सती ने पिता दक्ष के घर यज्ञ की अग्नि में अपने प्राण त्याग दिए तो उनका दूसरा जन्म हिमाचल और रानी मैना के घर पार्वती के रूप में हुआ.
Published at : 13 Jul 2024 09:30 AM (IST)
और देखें




























