एक्सप्लोरर
Rog Panchak 2025: रोग पंचक कब खत्म होंगे, जान लें डेट, इसमें रहता है एक्सीडेंट का खतरा
Rog Panchak 2025 End Date: पंचक के 5 दिन बहुत अशुभ होते हैं, हर महीने पंचक लगते हैं इसलिए इन पांच दिनों में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. इस महीने 14 अगस्त को पंचक खत्म हो रहे हैं.
रोग पंचक 2025
1/6

10 अगस्त से रोग पंचक की शुरुआत हुई थी, अब 14 अगस्त को सुबह 9.05 मिनट पर पंचक समाप्त हो जाएंगे. इसके बाद सभी शुभ काम कर सकते हैं.
2/6

रोग पंचक के प्रभाव से ये पांच दिन शारीरिक और मानसिक परेशानियों वाले होते हैं. एक्सीडेंट, तनाव और बीमारियां लाता है रोग पंचक इसलिए इस दौरान सावधानी रखना बेहद आवश्यक है.
3/6

पंचक के 5 दिन विशेष नक्षत्रों का संयोग होता है. इसमें शुभ कार्य पर पाबंदी होती है क्योंकि इसके शुभ फल नहीं मिलते. पांच दिनों में कुछ विशेष कार्यों को करना अशुभ माना जाता है, जैसे कि लकड़ी खरीदना, घर का निर्माण कार्य शुरू करना, दक्षिण दिशा में यात्रा करना, आदि
4/6

रोग पंचक में यदि संभव हो, तो इस दौरान सर्जरी या ऑपरेशन टालना चाहिए और नए इलाज की शुरुआत करने से बचना चाहिए, बहुत जरुरी है तो उचित मुहूर्त में अस्पताल में एडमिट हों. लंबी या तीर्थ यात्रा, से बचने की सलाह दी जाती है.
5/6

यदि कोई आवश्यक कार्य इस काल में करना पड़े तो इसके लिए पंचक दोष निवारण पूजा करा सकते हैं. रोग पंचक में मानसिक शांति पर ज्यादा फोकस करें.
6/6

पंचक खत्म होने के बाद आप विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, नामकरण, शुभ चीजों की खरीदारी आदि कर सकते हैं. हालांकि अभी चातुर्मास चल रहे हैं इसलिए इन मांगलिक कार्यों पर रोक लगी है.
Published at : 12 Aug 2025 04:27 PM (IST)
और देखें























