एक्सप्लोरर
Ravi Pradosh Vrat 2025: रवि प्रदोष व्रत आज, इन नियमों का करेंगे पालन तो शिव होंगे प्रसन्न
Ravi Pradosh Vrat 2025: भगवान शिव को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाने के लिए प्रदोष व्रत का दिन उत्तम माना जाता है. जो भक्त नियमपूर्वक यह व्रत करते हैं, उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है.
रवि प्रदोष व्रत 2025
1/6

प्रदोष व्रत का दिन भगवान शिवजी की पूजा के लिए समर्पित है. अगर प्रदोष व्रत रविवार के दिन पड़े तो रवि प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है. आज ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानि 8 जून 2025 को रवि प्रदोष व्रत रखा गया है.
2/6

प्रदोष व्रत पर जो भक्त पूरे मनोभाव से शिवजी की पूजा और व्रत नियमों का पालन करते हैं उनके सभी कष्ट दूर होते हैं और आरोग्यता का आशीर्वाद मिलता है. जानिए प्रदोष व्रत में किन नियमों का पालन करना जरूरी होता है.
3/6

प्रदोष व्रत की पूजा दिन के साथ ही रात में भी की जाती है. पूजा के दौरान भक्त शिव चालीसा, प्रदोष व्रत की कथा और शिवजी की आऱती जरूर करें.
4/6

प्रदोष व्रत रखने वालों को व्रत का समापन भी अवश्य करना चाहिए. अचानक से व्रत नहीं छोड़ना चाहिए. इसलिए हर व्रत की गिनती जरूर करें. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, कम से कम 11 और अधिकतम 26 त्रयोदशी पर प्रदोष व्रत कर सकते हैं. इसके बाद उद्यापन जरूर करें.
5/6

प्रदोष व्रत वाले दिन जातक कुछ चीजों से पूर्णत: दूरी बनाकर रखें. जैसे इस दिन काले वस्त्र न पहलें, वाद-विवाद या लड़ाई-झगड़े से दूरी बनाएं, मन में भी किसी के प्रति बुरा विचार न लगाएं.
6/6

प्रदोष व्रत पर लहसुन-प्याज से बनी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान शिव नाराज हो सकते हैं और व्रत खंडित हो सकता है. इस दिन पूजा के बाद ही जल या फल आदि ग्रहण करें और चतुर्दशी तिथि पर व्रत का पारण करें.
Published at : 08 Jun 2025 08:49 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























