एक्सप्लोरर
Ravan-Bali Yudh: रावण और बाली में जब हुआ युद्ध तो किसकी हुई विजय? परिणाम जान हो जाएंगे हैरान
Ravan-Bali Yudh: कौन था वानर बाली, जिसने लंका पति रावण को हराया था. आइये जानते हैं रावण और बाली के युद्ध की ये अनोखी कहानी.
रावण-बाली युद्ध
1/5

रामायण का अहम पात्र बाली, किष्किंधा का राजा था. बाली सुग्रीव का बड़ा भाई और इंद्र का पुत्र था और बंदरों का रुप था. बाली का वर्णन रामायण के उत्तर काण्ड में आता है. बाली को ब्रह्मा का वरदान प्राप्त था. बालि को उसके पिता इन्द्र से एक स्वर्ण हार प्राप्त हुआ जिसको ब्रह्मा ने मंत्रयुक्त करके यह वरदान दिया था कि इसको पहनकर वह जब भी रणभूमि में अपने दुश्मन का सामना करेगा तो उसके दुश्मन की आधी शक्ति बाली में आ जाएगी. इसी कारण बाली लगभग अजेय था.
2/5

बाली ने पराक्रमी रावण को हरा दिया था.लेकिन बाली का वध श्रीराम ने किया. राम ने बाली को पेड़ की आड़ से तीर चलाकर मारा था.
Published at : 07 Feb 2024 06:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























