एक्सप्लोरर
Ras Purnima 2024: 12 पूर्णमासी में बेहद खास है रास पूर्णिमा, इस दिन कृष्ण रचाते थे महारास
Ras Purnima 2024: साल में पड़ने वाली 12 पूर्णिमा में आश्विन पूर्णिमा बहुत खास होती है, क्योंकि इस दिन चंद्रमा 16 कलाओं से पूर्ण होता है. इसे रास पूर्णिमा या शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) कहते हैं.
रास पूर्णिमा 2024
1/6

आश्विन मास की पूर्णिमा को रास पूर्णिमा, शरद पूर्णिमा या कोजागिरी पूर्णिमा जैसे नामों से जाना जाता है, जोकि इस साल 16 अक्टूबर 2024 को है. 12 पूर्णमासी में रास पूर्णिमा को महत्वपूर्ण माना गया है. सभी पूर्णिमा में जहां स्नान-दान, व्रत और पूजा-पाठ का महत्व है. वहीं इस पूर्णिमा को एक खास त्योहार की तरह मनाया जाता है.
2/6

इसे रास पूर्णिमा इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन गुजरात में लोग रास रचाते हैं, गरबा खेलते हैं, राधा रानी-भगवान कृष्ण की विधि-विधान से पूजा करते हैं. फिर भगवान को खीर का भोग लगाया जाता है और बाद में उसे प्रसाद के रूप में भक्तों में बांटा जाता है.
Published at : 15 Oct 2024 07:26 PM (IST)
और देखें

























