एक्सप्लोरर
Punjabi Wedding: पंजाबी शादी में चुन्नी चढ़ाने, चूड़ा, कलीरे और घड़ोली की रस्म है खास, जानें इसका महत्व
Punjabi Wedding: शादियों के सीजन में आइये जानते हैं पंजाबी शादी में होने वाली सेरेमनी के बारे में, पंजाबी शादी में कौन-कौन से रीति-रिवाज होते हैं. कैसे होती है शादी, जानते हैं.
विवाह रस्म पंजाब
1/6

पंजाबी शादी की अपनी रस्में और रीति-रिवाज हैं. पंजाबी शादी का मतलब मस्ती, ढोल, शोर शराबा. पंजाबी विवाह की रस्में अलग होती है. सबसे पहले रिश्ता पक्का होते वक्त सगाई होती है जिसे पंजाबी मे ठाका या रोका कहते हैं.
2/6

इसके बाद इसमें चुन्नी चढ़ाने की रस्म को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. जिसमें लड़के के घर की चुन्नी लड़की को उड़ाई जाती है और इस दिन सगाई की जाती है. ऐसा माना जाता है इस दिन से वर-वधु का रिश्ता पक्का माना जाता है.
Published at : 29 Nov 2023 08:22 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























