एक्सप्लोरर
Pitru Paksha 2023 Bhog: पितरों के भोजन में क्यों बनाई जाती है खीर-पूड़ी, जानें महत्व
Pitru PakshaBhojan: पितृ पक्ष में पूर्वज अदृश्य रूप में हमारे घर आते हैं. श्राद्ध के समय भोजन में कुछ खास चीजें जरुर शामिल करें. मान्यता है इससे पितर बहुत प्रसन्न होते हैं.
पितृ पक्ष 2023
1/5

श्राद्ध का भोजन बहुत ही साधारण और शुद्ध होना चाहिए. श्राद्ध के खाने में खीर-पूड़ी जरुर बनाएं. खीर को पायस अन्न कहते हैं, पायस यानी प्रथम भोग. दूध और चावल से बनी खीर शरीर को ऊर्जा देती है. यही वजह है कि पितृ पक्ष पितरों को खीर, पूड़ी का धूप देते हैं और पितरों के नाम ब्राह्मण भोज कराते हैं.
2/5

श्राद्ध का खाना बनाते समय जौ, मटर और सरसों का उपयोग करना श्रेष्ठ माना जाता है. पितरों की भोग की थाल में कद्दू की खट्टी-मिठी सब्जी जरुर शामिल की जाती है.
Published at : 03 Oct 2023 04:08 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























