एक्सप्लोरर
परमहंस योगानंद की दिनचर्या: सुबह से रात तक कैसी होनी चाहिए आध्यात्मिक दिनचर्या?
Daily Routine for Inner Peace: योग गुरु और संत परमहंस योगानंद ने आध्यात्मिक रूप से आपकी दिनचर्या कैसी होनी चाहिए? इसके बारे में अपनी किताब में योगदानंद में बताया है. जानें उन्होंने क्या कहा?

परमहंस योगानंद दैनिक दिनचर्या
1/7

जिस व्यक्ति की दिनचर्या सही होती है, उसका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. आध्यात्मिक गुरु, योगी और संत परमहंस योगानंद ने अपनी किताब योगी कथामृत में बताया है कि आध्यात्मिकता के लिहाज से आपकी दिनचर्या कैसी होनी चाहिए? आइए जानते हैं इसके बारे में.
2/7

परमहंस योगानंद अपनी किताब योगी कथामृत में लिखते हैं कि, प्रतिदिन सुबह उठकर अपने आपको याद दिलाएं कि आप ईश्वर की संतान हैं, और चाहे कितनी ही कठिनाइयां क्यों न आ जाएं आप उन पर जीत प्राप्त करने की शक्ति रखते हैं.
3/7

उन्होंने अपनी किताब में आगे बताया है कि, नियमित रूप से सुबह उठकर व्यायाम करें, पढ़ें, ध्यान करें, ईश्वर और उसकी बनाई चीजों से प्यार करें तथा हर काम शांति के साथ करें.
4/7

परमहंस योगानंद अपनी किताब में लिखते हैं कि, प्रतिदिन सुबह और रात को शांति या गहरे ध्यान में जाने की कोशिश करें. क्योंकि ध्यान ही सत्य और गलत विचारों के बीच सोचने समझने की शक्ति प्रदान करता है.
5/7

परमहंस योगानंद अपनी किताब में कहते हैं कि, बिना वजह अपनी बेशकीमती ऊर्जा को नष्ट करने से बचें. मौन होकर भोजन करें, मौन होकर ही कार्य करें क्योंकि ईश्वर को मौन ही पसंद है.
6/7

वो आगे बताते हैं कि, हर रात को सोने से पहले थोड़ी देर के लिए बैठो और पूरे दिन के काम पर पुनर्विचार करो, देखो तुम क्या बनते जा रहे हो, क्या तुम्हारा आज का दिन व्यर्थ तो नहीं गया.
7/7

परमहंस योगानंद कहते हैं चाहे आपके शरीर को कुछ भी हो जाए, तब भी आपको ध्यान करना है. रात्रि में जब तक ईश्वर से संपर्क न कर लें तब तक सोने नहीं जाएं.
Published at : 04 Jul 2025 06:20 AM (IST)

और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड