एक्सप्लोरर
Osho: ओशो ने खुश रहने के कौन से उपाय बताए, ये कितने असरदार हैं?
Osho: आचार्य रजनीश (Acharya Rajneesh) को हम सभी ‘ओशो’ के नाम से जानते हैं. ओशो के विचार सुखी जीवन का मंत्र है. दुख से बाहर निकलने और खुश रहने के लिए भी वे असरदार उपायों के बारे में बताते हैं.
आचार्य रजनीश
1/6

ओशो ने देश-विदेश में खूब प्रसिद्धि और लोकप्रियता पाई. इनके जन्म का नाम चंद्रमोहन जैन और मूल नाम रजनीश था. इन्होंने रहस्यमय गुरु आध्यात्मिक शिक्षक के रूप में ख्याति हासिल की.
2/6

कहा जाता है कि जीवन में सुख-दुख एक सिक्के के दो पहलू हैं. सुखी जीवन में खुशियां ही खुशियां रहती है. लेकिन परेशानियां दुख का कारण बनती है. खुश रहना वैसे तो बहुत मुश्किल नहीं, लेकिन मुश्किल यह है कि खुश कैसे रहना है यह हमें सिखाया नहीं जाता.
Published at : 11 Jun 2024 07:45 AM (IST)
और देखें
























