एक्सप्लोरर
Numerology: किस अंक के साथ आपकी जोड़ी होगी नंबर 1, अपने मूलांक से जानें
Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार 1-5, 2-7, 4-8 जैसे कुछ अंकों की जोड़ियां सबसे सफल मानी जाती है, क्योंकि ये आपसी समझ, संतुलन और समान जीवन दृष्टिकोण पर आधारित होती है.
अंक ज्योतिष
1/7

अंक 1 और अंक 5 की जोड़ी बेहद सफल मानी जाती है, क्योंकि दोनों ही आत्मनिर्भर, महत्वाकांक्षी और प्रगतिशील होते हैं. अंक 1 नेतृत्व करता है और अंक 5 नवीनता लाता है, जिससे यह जोड़ी निजी और व्यावसायिक जीवन में संतुलन और सफलता प्राप्त करती है.
2/7

अंक 2 और अंक 7 की जोड़ी गहरी समझ और भावनात्मक संतुलन पर आधारित होती है.अंक 2 संवेदनशील होता है,जबकि अंक 7 आध्यात्मिक और गूढ़ सोच वाला होता है.दोनों एक-दूसरे को मानसिक समर्थन देते हैं और इनका रिश्ता विश्वास पर टिका होता है.
3/7

अंक 3 और अंक 6 की जोड़ी रचनात्मकता और सौंदर्यप्रियता की मिसाल होती है.अंक 3 सामाजिक और उत्साही होता है,वहीं अंक 6 घरेलू जिम्मेदारियों को प्राथमिकता देता है.यह जोड़ी परिवार और रिश्तों में स्थायित्व बनाए रखने में सफल रहती है.
4/7

अंक 4 और अंक 8 की जोड़ी व्यावहारिकता और स्थिरता की प्रतीक होती है.अंक 4 अनुशासन और मेहनत में विश्वास रखता है, जबकि अंक 8 रणनीतिक सोच वाला होता है.इनके साझा प्रयास से वित्तीय और सामाजिक सफलता की संभावना अत्यधिक रहती है.
5/7

अंक 5 और अंक 6 की जोड़ी में रोमांच और स्थिरता का सुंदर तालमेल होता है.अंक 5 स्वतंत्रता पसंद करता है,जबकि अंक 6 स्थायित्व चाहता है.यदि दोनों एक-दूसरे की जरूरतों को समझें,तो यह रिश्ता लंबे समय तक फलदायी साबित हो सकता है.
6/7

अंक 3 और अंक 5 की जोड़ी रचनात्मक और जीवंत संबंध का प्रतीक होती है.दोनों को स्वतंत्रता,यात्रा और नए अनुभवों में रुचि होती है.यह जोड़ी सामाजिक रूप से बहुत सक्रिय होती है और जीवन को पूरी ऊर्जा से जीती है.
7/7

अंक 6 और अंक 9 की जोड़ी गहराई और समर्पण से भरा रिश्ता होती है.अंक 6 परिवार के प्रति समर्पित होता है और अंक 9 मानवीय मूल्यों का पालन करता है.इस जोड़ी में त्याग,सेवा और आपसी सम्मान की भावना गहराई से देखी जाती है.
Published at : 24 Apr 2025 05:44 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स























