एक्सप्लोरर
Numerology: किस अंक के साथ आपकी जोड़ी होगी नंबर 1, अपने मूलांक से जानें
Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार 1-5, 2-7, 4-8 जैसे कुछ अंकों की जोड़ियां सबसे सफल मानी जाती है, क्योंकि ये आपसी समझ, संतुलन और समान जीवन दृष्टिकोण पर आधारित होती है.
अंक ज्योतिष
1/7

अंक 1 और अंक 5 की जोड़ी बेहद सफल मानी जाती है, क्योंकि दोनों ही आत्मनिर्भर, महत्वाकांक्षी और प्रगतिशील होते हैं. अंक 1 नेतृत्व करता है और अंक 5 नवीनता लाता है, जिससे यह जोड़ी निजी और व्यावसायिक जीवन में संतुलन और सफलता प्राप्त करती है.
2/7

अंक 2 और अंक 7 की जोड़ी गहरी समझ और भावनात्मक संतुलन पर आधारित होती है.अंक 2 संवेदनशील होता है,जबकि अंक 7 आध्यात्मिक और गूढ़ सोच वाला होता है.दोनों एक-दूसरे को मानसिक समर्थन देते हैं और इनका रिश्ता विश्वास पर टिका होता है.
Published at : 24 Apr 2025 05:44 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
मूवी रिव्यू
स्पोर्ट्स
























