एक्सप्लोरर
Lakshmi ji: शुक्रवार को इन मंत्रों से करें लक्ष्मी जी को प्रसन्न, बनी रहेगी कृपा, दूर होगी धन की कमी
Lakshmi ji: 21 अक्टूबर 2022 को शु्क्रवार का दिन है. लक्ष्मी पूजा के लिए शुक्रवार का दिन शुभ माना गया है. इन मंत्रों से लक्ष्मी जी को प्रसन्न करें.
लक्ष्मी जी के मंत्र
1/6

Lakshmi ji: लक्ष्मी जी धन की देवी हैं. ये सुख समृद्धि को प्रदान करती हैं. जिन लोगों पर लक्ष्मी जी की कृपा रहती है, उसे जीवन में किसी प्रकार के कष्ट नहीं होते हैं. भौतिक सुख सुविधाओं की उसके पास कोई कमी नहीं रहती हैं. ऐसे व्यक्ति धनवान होते हैं. आप भी लक्ष्मी जी की कृपा पाने चाहते हैं तो शुक्रवार को इन मंत्रों का जाप करें-
2/6

ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:।
3/6

ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।
4/6

ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।
5/6

श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा।
6/6

या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी। या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥
Published at : 20 Oct 2022 05:54 PM (IST)
और देखें























