एक्सप्लोरर
Kharmas 2024: खरमास क्या है और ये साल में कितनी बार लगता है
Kharmas 2024: दिसंबर महीने में जब सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करेंगे तो खरमास की शुरुआत हो जाएगी, जिसकी अवधि 30 दिनों की होगी. इस दौरान शुभ-मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं.

खरमास 2024
1/6

15 दिसंबर 2024 को खरमास लग रहा है. इसी दिन सूर्य देव रात 10:19 पर धनु राशि में प्रवेश करेंगे और 30 दिनों तक इसी राशि में रहेंगे. इसके बाद 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे तब खरमास समाप्त हो जाएगा.
2/6

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार सूर्य देव जब धनु और मीन राशि में प्रवेश करते हैं तब खरमास लगता है. ऐसे में खरमास पूरे साल में दो बार लगता है, जिसकी अवधि 30 दिनों की होती है.
3/6

धनु और मीन राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं. सूर्य देव बृहस्पति के घर पहुंचकर अपने तेज को कम कर देते हैं. साथ ही इस दौरान बृहस्पति ग्रह भी अपनी शुभता कम कर देते हैं.
4/6

सूर्य का तेज कमजोर होने और देवगुरु बृहस्पति की शुभता का प्रभाव कम होने के कारण ही खरमास में विवाह, सगाई, मुंडन, गृहप्रवेश जैसे शुभ-मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं.
5/6

मांगलिक कार्यों के लिए तो खरमास को शुभ नहीं माना जाता है. लेकिन इस दौरान सूर्य देव और भगवान विष्णु की पूजा करना फलदायी होता है. साथ ही दान आदि के लिए भी यह समय शुभ होता है.
6/6

धार्मिक कार्यों के लिए खरमास का महीना शुभ होता है, इसलिए सनातन धर्म में इसे पवित्र और महत्वपूर्ण महीना माना जाता है. पूजा-पाठ के साथ ही इस समय आप धार्मिक ग्रंथों का पाठ और पवित्र नदी में स्नान कर सकते हैं.
Published at : 04 Dec 2024 06:23 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट