एक्सप्लोरर
Kahani Dharm Ki: हनुमान की कहानी, जब मारुति ने की सूर्य को निकलने की कोशिश, जानें फिर क्या हुआ ?
Kahani Dharm Ki: भगवान हनुमान की पूजा के लिए मंगलवार का दिन शुभ होता है. हनुमान जी का जीवन अद्भुत लीलाओं से परिपूर्ण है. बाल्यवस्था में उनकी एक लीला ऐसी थी, जिसे देख देवलोक के देवता भी सहम गए थे.
कहानी धर्म की
1/8

भगवान शिव के अंश, प्रभु श्रीराम के भक्त और वायु पुत्र हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना मंगलवार के दिन की जाती है. भक्त इस दिन व्रत भी रखते हैं. ‘कहानी की धार्मिक’ में जानते हैं भगवान हनुमान के जीवन से जुड़ी अद्भुत लीलाओं के बारे में. हनुमान की कई लीलाओं में एक है सूरज को निगलना प्रयास करना.
2/8

पौराणिक कथा के अनुसार, केसरी नंदन और माता अंजनी के घर अद्भुत बालक का जन्म हुआ, जिसका नाम मारुति रखा गया. शिवजी का 11वां रुद्रावतार होने के कारण मारुति यानी हनुमान में अलौकिक शक्तियां भी थीं. वह चंचल, बलवान और बुद्धिमान था.
Published at : 22 Apr 2025 06:35 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























