एक्सप्लोरर
Janmashtami Vrat 2024 Parana Time: जन्माष्टमी का व्रत रात या सुबह कब खोलना चाहिए ? यहां जानें नियम, विधि
Janmashtami 2024 Parana Time: आज जन्माष्टमी पर रात्रि काल में कान्हा के जन्मोत्सव के बाद व्रत का पारण कब करें यहां जान लें, जानें शास्त्रों के अनुसार जन्माष्टमी व्रत खोलने के नियम, मुहूर्त क्या हैं.
जन्माष्टमी 2024 व्रत पारण
1/6

इस बार जन्माष्टमी पर पूजा के लिए देर रात 12.01 से 12.45 तक पूजा का शुभ मुहूर्त है, इस दौरान रोहिणी नक्षत्र, अष्टमी तिथि रहेगी. कहते हैं कान्हा का जन्म इसी संयोग में हुआ था.
2/6

भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि 26 अगस्त 2024 को सुबह 03:39 से शुरू होकर 27 अगस्त को सुबह 02.19 तक रहेगी. जन्माष्टमी व्रत का पारण अष्टमी तिथि के समापन के बाद किया जाता है.
Published at : 27 Aug 2024 01:04 AM (IST)
और देखें























