एक्सप्लोरर
Mesh Masik Rashifal November 2025: मेष राशि चिंताओं से राहत, करियर और कारोबार में मिलेगी नई उड़ान
Monthly Horoscope November 2025: साल 2025 महीना नवंबर जल्द ही शुरू होने वाला. सभी 12 राशियों के लिए कैसे रहेगा यह नया महीना, यहां जानें मेष मासिक राशिफल (Masik Rashifal).
नवंबर 2025 मेष मासिक राशिफल
1/6

पारिवारिक जीवन: मेष राशि के लिए नवम्बर का महिना मिलाजुला रहेगा माह के दुसरे सप्ताह तक परेशानी होगी गुरु अच्छे स्थति में है शनि और मंगल पारिवारिक जीवन में बदलाव करेंगे परिवार के सदस्यों के साथ संवाद करते समय सावधानी रखे,अपने आप को संतुलन बनाकर रखे थोड़ी परेशानी आएगी लेकिन बड़े आराम से निकल जाएगा भाई को सहयोग करे घर के कार्य में मदद मिलेगा.
2/6

व्यापार तथा नौकरी: व्यापार में इस माह कोई खाश लाभ दिखाई नहीं देगा लेकिन नुकसान भी नहीं होगा, व्यापार में पूंजी का निवेश नहीं करे 23 नवम्बर से बिजनेस में लाभ दिखाई देगा.ऑनलाइन व्यापार किए है उनको लाभ होगा.नौकरी संभलकर करे विवाद से दूर रहे.कार्य क्षेत्र में बेवजह का समय बर्बाद नहीं करे अधिकारी के साथ तालमेल बनाकर रखे ,सहकर्मी पर विश्वास नहीं करे .
3/6

शिक्षा तथा करियर: विधार्थियों के लिए यह माह शिक्षा में में व्यवधान आ सकता है उच्य शिक्षा की पढाई कर रहे है इस माह किसी से प्रेरणा ले शिक्षा में मजबूती आएगी किसी विषय में कमजोर है उस पर मेहनत करे ,प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है मेहनत की जरुरत है करियर में संयम और शांति बनाए थोड़ी परेशानी आएगी स्थति को संभालने का प्रयास करे.
4/6

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन में उतार चढ़ाव रहेगा पार्टनर को रूठने मनाने की प्रक्रिया लगी रहेगी छोटी ,छोटी बात पर विवाद नहीं करे ,16 नवम्बर के बाद रिश्ता मजबूत बनेगा ,पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान करे वैवाहिक जीवन में हल्की विवाद बनेगा,अविवाहित है सोसल मिडिया के द्वारा किसी के साथ आकर्षित हो सकते है.
5/6

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही नहीं करे मंगल शनि अच्छे स्थति में नहीं है खान -पान पर परहेज रखे बाहरी खाना से परेशानी बढेगी ,थकान बनेगा , अनिद्रा की शिकायत से परेशान रहेगे.
6/6

उपाय: शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करे. जरुरत मंद लोगो को भोजन कराए.
Published at : 05 Nov 2025 12:04 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























