एक्सप्लोरर
मकर साप्ताहिक टैरो राशिफल (2 से 8 नवंबर 2025): स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता पर ध्यान, पढ़ें टैरो राशिफल
Capricon weekly tarot horoscope November 2 to 8: टैरो संकेत दे रहे हैं कि इस सप्ताह मकर राशि वालों के लाभकारी रहेगा. करियर, धन, रिश्ते और हेल्थ के लिए लागू करने योग्य सलाह पढ़ें.
मकर टैरो साप्ताहिक राशिफल
1/6

जॉब राशिफल (Job): इस सप्ताह कार्यस्थल पर आपके पुराने प्रयास रंग लाएंगे. किसी अधूरे प्रोजेक्ट में प्रगति होगी, पर आत्मविश्वास की कमी आपको धीमा कर सकती है. अपने निर्णयों पर भरोसा रखें और समय प्रबंधन पर ध्यान दें.
2/6

धन राशिफल (Finance): आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी, लेकिन नए निवेश से फिलहाल बचना उचित रहेगा. पूर्व में किए गए कामों से धन लाभ के संकेत हैं. खर्चों पर नियंत्रण रखें और बचत की योजना बनाएं.
3/6

बिजनेस राशिफल (Business): व्यवसाय में पुराने संपर्क या डील से फायदा हो सकता है. हालांकि किसी नए पार्टनरशिप या बड़े विस्तार को लेकर जल्दबाजी न करें. रणनीति पर पुनर्विचार करना बेहतर रहेगा.
4/6

लव राशिफल (Love): रिश्तों में थोड़ा उतार-चढ़ाव रह सकता है. भावनात्मक दूरी महसूस हो सकती है, लेकिन संवाद से स्थिति सुधर जाएगी. अविवाहित जातकों को कोई पुराना संबंध फिर जुड़ सकता है.
5/6

स्वास्थ्य राशिफल (Health): ऊर्जा की कमी और थकान बनी रह सकती है. सूर्य की स्थिति के कारण मानसिक तनाव भी संभव है. योग, ध्यान और पर्याप्त नींद आपके लिए लाभदायक रहेंगे.
6/6

परिवार राशिफल (Family): परिवार में सहयोग और स्नेह का माहौल रहेगा. किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है. घर में शांति बनाए रखना और आपसी समझ जरूरी रहेगा.
Published at : 04 Nov 2025 08:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























