एक्सप्लोरर
मेष साप्ताहिक टैरो राशिफल (2 से 8 नवंबर 2025): संघर्ष के बाद सफलता और संपत्ति के अवसर
Aries weekly tarot horoscope November 2 to 8: टैरो संकेत दे रहे हैं कि इस सप्ताह मेष राशि वालों को धैर्य और अंतर्मन की बात सुननी है. करियर, धन, रिश्ते और हेल्थ के लिए लागू करने योग्य सलाह पढ़ें.
टैरो साप्ताहिक राशिफल 2 से 8 नवंबर 2025
1/6

जॉब राशिफल (Job): मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कार्यक्षेत्र में प्रगति लाने वाला रहेगा. आपके रचनात्मक विचार और मेहनत से बॉस और सहकर्मी प्रभावित होंगे. किसी नए प्रोजेक्ट में आपकी अहम भूमिका रहेगी. कार्यस्थल पर आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपको अपने प्रयासों का उचित फल मिलेगा.
2/6

धन राशिफल (Finance): आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह संतोषजनक रहेगा. किसी रुके हुए पैसे की प्राप्ति हो सकती है. खर्चों में संतुलन बनाए रखें और अनावश्यक निवेश से बचें. यदि आप समझदारी से योजनाएं बनाते हैं, तो आने वाले समय में वित्तीय स्थिति और मजबूत होगी.
3/6

बिजनेस राशिफल (Business): व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह नए अवसर मिलेंगे. रचनात्मक सोच आपके काम को नई दिशा देगी. किसी सहयोगी या पार्टनर के साथ मिलकर काम करने से लाभ की संभावना है. हालांकि निर्णय लेते समय भावनाओं के बजाय विवेक का प्रयोग करें.
4/6

लव राशिफल (Love): प्रेम जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी. पार्टनर के साथ समय बिताना सुकून देगा और आपसी समझ गहरी होगी. अविवाहित लोगों के लिए नए रिश्तों के प्रस्ताव आ सकते हैं. रिश्तों में ईमानदारी और संवाद बनाए रखना जरूरी रहेगा.
5/6

स्वास्थ्य राशिफल(Health): स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी सतर्कता जरूरी है. पुराने रोग दोबारा परेशान कर सकते हैं, इसलिए खान-पान और दिनचर्या में संतुलन रखें. मानसिक शांति के लिए मेडिटेशन या योग का सहारा लें. खुद को अधिक थकान से बचाएं.
6/6

परिवार राशिफल(Family): परिवार में सुखद वातावरण रहेगा. घर के सदस्यों के बीच प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा.किसी शुभ कार्य या उत्सव की योजना बन सकती है. बुजुर्गों का आशीर्वाद और बच्चों की उपलब्धि से मन प्रसन्न रहेगा.
Published at : 04 Nov 2025 07:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























