एक्सप्लोरर
Hajj 2025: हज कितने दिनों का होता है, किस दिन क्या करते हैं? जानें
Hajj 2025: मुस्लिम धार्मिक यात्रा हज की शुरुआत आज 4 जून 2025 से हो चुकी है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार हज की शुरुआत जुल हिज्जा की 8वीं तारीख से होती है. हज इस्लाम के 5 मूलभूत स्तंभों में एक है.
हज धार्मिक यात्रा
1/6

हज यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. यह यात्रा आमतौर पर पांच या छह दिनों में पूरी की जाती है. हज की शुरुआत होते ही मुस्लिम श्रद्धालु सऊदी अरब के मक्का पहुंचते हैं और यात्रा की शुरुआत करते हैं. कहा जाता है कि हर मुस्लिम को जीवन में एक बार हज जरूरी करनी चाहिए.
2/6

हज यात्रा इस्लाम के 5 स्तंभों में एक है और यहां धार्मिक नियम पूरे किए जाते हैं. हज के पहले दिन ‘तवाफ’ होता है. इसमें हाजी काबा ने के चारों तरफ 7 बार उल्टी दिशा में घूमते हैं. फिर मक्का से मिना की ओर रवाना होते हैं.
Published at : 04 Jun 2025 09:14 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























