एक्सप्लोरर
Chanakya Niti: जवानी में की ये 4 गलतियां तो बर्बाद हो जाएगा बुढ़ापा!
Chanakya Niti: जवानी जीवन को संवारने के लिए होती है.इस दौरान जो व्यक्ति गलतियां करता है उसकी भरपाई उसे मरत दम तक करनी होती है. चाणक्य के अनुसार जवानी की कौन सी गलतियां बुढ़ापा बर्बाद कर देती है जानें.
चाणक्य नीति
1/6

जवानी का दौर भविष्य के निर्माण का होता है. ऐसे में चाणक्य के अनुसार जवानी में पलभर का समय बर्बाद करना भी बुढ़ापे में मुसीबत को न्यौता देने जैसा है. इस समय लक्ष्य पूरा करना व्यक्ति की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.
2/6

ऐसा नहीं है कि मौज मस्ती को पूरी तरह त्याग दें लेकिन भविष्य संवारना है तो अपना अधिकतर समय पढ़ाई और अपने सपनों को पूरा करने की मेहनत में लगाएं. समय की बर्बाद अर्थात जीवनभर धन और सुख का अभाव.
3/6

चाणक्य कहते हैं संगत व्यक्ति का भविष्य दोनों बना और बिगाड़ सकती है. संगति से मनुष्य जहां महान बनता है, वहीं बुरी संगति उसका पतन भी करती है. इसलिए जवानी के समय अपनी संगति अच्छे लोगों के साथ रखें. गलत संगति आपके लिए आपके लिए दलदल के समान है जिसमें आप धंसते चले जाते हैं और बुढ़ापे तक इसका असर देखने को मिलता है.
4/6

व्यक्ति को जवानी में स्वास्थ्य पर जरूर ध्यान देना चाहिए वरना बुढ़ापे में पछताना पड़ता है. जवानी में अक्सर लोग सेहत को लेकर लापरवाही कर जाते हैं जैसे गलत खानपान और अनहेल्दी रूटिंग के कारण उनकी बढ़ती उम्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
5/6

युवावस्था में जो व्यक्ति धन का महत्व समझ लेता है उसका पूरा जीवनकाल सुधर जाता है. जवानी में धन की बचत करना, निवेश आदि की प्लानिंग बहुत जरुरी है. चाणक्य कहते हैं युवावस्था में अनावश्यक धन खर्च व्यक्ति को बुढ़ापे में आर्थिक रूप से परेशान करता है.
6/6

जवानी में की धन सेविंग्स ही आपको बुढ़ापे में आर्थिक सहारा दे सकती है. इसलिए इस समय बेवजह की चीजों पर खर्चा न करें.
Published at : 01 Jul 2025 08:30 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























