एक्सप्लोरर
Budh Margi 2023: बुध का मार्गी होना इन राशियों के लिए फायदेमंद, करियर में करेंगे खूब तरक्की
Mercury Rising: बुध ग्रह को बुद्धि, संचार और त्वचा का कारक कहा जाता है. बुध एक शुभ ग्रह है लेकिन क्रूर ग्रह के संगम से यह अशुभ फल देता है. बुध 16 सितंबर को मार्गी हो रहे हैं.
बुध मार्गी 2023
1/8

ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह का अहम स्थान है. शुभ ग्रहों के साथ आने पर बुध अच्छे और सकारात्मक प्रभाव देते हैं लेकिन अशुभ ग्रहों के साथ यह नकारात्मक फल देते हैं. बुध, मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं और यह व्यक्ति के जीवन में बुद्धि और ज्ञान का कारक हैं.
2/8

बुध ग्रह 16 सितंबर, 2023 को 1 बजकर 21 मिनट पर सिंह राशि मे मार्गी हो रहे हैं. इसके शुभ प्रभाव से कुछ राशि के लोग करियर में खूब तरक्की करते हैं. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
Published at : 09 Sep 2023 01:26 PM (IST)
और देखें























