एक्सप्लोरर
Black Cat: काली बिल्ली दिखे तो घबराएं नहीं, जानें इससे जुड़े शुभ संकेत
Shakun Apshakun: बिल्ली को नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना गया है. बिल्ली का घर में बार-बार आना अच्छा नहीं माना जाता है लेकिन शकुनशास्त्र में काली बिल्ली से जुड़े कुछ शुभ संकेत बताए गए हैं.
काली बिल्ली के शुभ-अशुभ संकेत
1/6

बिल्ली को नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना गया है. बिल्ली का घर में बार-बार आना अच्छा नहीं माना जाता है. बिल्ली का कहीं भी दिखना अशुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार बिल्ली से जुड़ी कुछ बातें हानि और अशुभ घटना का संकेत देती हैं. हालांकि शकुनशास्त्र में काली बिल्ली से जुड़े कुछ शुभ संकेत भी बताए गए हैं. आइए जानते हैं काली बिल्ली से जुड़े शुभ-अशुभ संकेत के बारे में.
2/6

काली बिल्ली का रास्ता काटना बहुत अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि जब बिल्ली बाईं से दाईं ओर रास्ता काटती है तो वो अशुभ होता है. काली वहीं बिल्ली अगर घर में कहीं मल त्याग दे तो अनहोनी की संभावना होती है.
Published at : 16 Sep 2022 04:51 PM (IST)
और देखें
























