एक्सप्लोरर
April Panchak 2024: आज ही निपटा लें शुभ काम, कल से लग रहा है चोर पंचक, जानें 5 दिन कौन से कार्यों पर रहेगी रोक
April Panchak 2024: पंचक 5 अप्रैल 2024 से लग रहे हैं. पांच दिन ऐसे होते हैं जिसमें जरा सी चूक व्यक्ति को भारी पड़ सकती है. ऐसे में अप्रैल में चोर पंचक के दौरान किन बातों का ध्यान रखें जानें
चोर पंचक 2024
1/6

चोर पंचक की शुरुआत 5 अप्रैल 2024 को सुबह 07.12 से होगी. पंचक का समापन 9 अप्रैल 2024 को सुबह 07.32 पर होगा. चूंकि ये चोर पंचक है इसमें धन हानि की संभावना बढ़ जाती है ऐसे में सावधानी बरतें. लेन-देन न करें.
2/6

अप्रैल में चोर पंचक पापमोचनी एकादशी से चैत्र नवरात्रि की घटस्थापना तक चलेंगे. ऐसे में पंचक काल के समय व्यक्ति को भूलकर भी कोई भी मांगलिक कार्य, नए व्यापार की शुरुआत, निवेश, शुभ कार्य से जुड़ी सामग्री की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. इसके परिणाम अशुभ होते हैं.
Published at : 04 Apr 2024 07:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड























