एक्सप्लोरर
पूर्व प्रेमिका की शादी के तुरंत बाद अमीषा पटेल के भाई अश्मित ने की सगाई!
1/8

इसके बाद महक ने भी उसी फोटो को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, “अश्मित ने मेरा दिल चुराया, तो मैंने उसके नाम का आखिरी लेटर ही चुरा लिया.” बता दें कि अश्मित की एक्स-गर्लफ्रेंड रिया सेन इसी बुधवार को अपने लॉन्ग-टाइम ब्वॉयफ्रेंड शिवम तिवारी के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गईं थीं.
2/8

बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अश्मित ने कहा है कि उन्होंने महक को पिछले यूरोप ट्रिप के दौरान ही प्रपोज किया था. अश्मित ने कहा, “मैंने महक को कभी भी यह नहीं बताया था कि मेरा पास एक रिंग पहले से मौजूद है. मैं पहले महक को ‘सिटी ऑफ लव’ के नाम से मशहूर शहर और फ्रांस की राजधानी ‘पेरिस’ में प्रपोज करना चाहता था, लेकिन वह मुझे सही समय नहीं लगा.” अश्मित अपने प्रपोजल की ही बात करते हुए आगे बताते हैं, “मैं और महक, स्पेन के एक बेहतरीन और भव्य से दिखने वाले रेस्टोरेंट में थे, मुझे वो जगह महक को प्रपोज करने के लिए बेस्ट लगी, तो फिर मैंने वहीं उसे प्रपोज करने के लिए निर्णय लिया और महक को प्रपोज कर दिया था.”
Published at :
Tags :
Ashmit Patelऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























