एक्सप्लोरर
फिल्म Daddy के प्रमोशन के दौरान सितारों ने खूब जमाया रंग!
1/16

कहानी उनके परिवार, अपराध और राजनीति से जुड़े किस्सों के दरम्यान बुनी गई है.
2/16

एक बार फिर बताते चलें कि ये फिल्म मुंबई के गैंगस्टर अरुण गवाली की बायोपिक है.
3/16

वहीं फिल्म में जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के फरहान अख्तर भी अहम भूमि का में नजर आएंग.
4/16

फिल्म में अर्जुन ही लीड, गैंगस्टर अरुण का रोल प्ले करेंगे.
5/16

वहीं जैसा कि हमने बताया कि इसके लेखन में अर्जुन का भी हिस्सा है.
6/16

फिल्म के लेखक और निर्देशक आशिम आहलूवालिया है.
7/16

यह फिल्म एक इंडियन पॉलिटिकल क्राइम ड्रामा फिल्म है.
8/16

फिल्म डैडी में अंडरवर्ल्ड का खतरनाक चेहरा दिखाया गया है.
9/16

फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से मुंबई का एक गैंगस्टर बाद में नेता बन जाता है.
10/16

इसी मुलाकात के दौरान उन्होंने फिल्म के लिए उनकी इजाजत भी ली थी.
11/16

बताया गया है कि इसके लिए वे गैंगस्टर अरुण से असल लाइफ में मिले थे.
12/16

खास बात ये है कि फिल्म के लेखन में अर्जुन ने भी अपनी कलम चलाई है.
13/16

डैडी एक इंडियन पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है जिसमें आप अर्जुन को रियल लाइफ डैडी यानी गैंगस्टर अरुण गवाली का रोल प्ले करते देखेंगे.
14/16

दोनों ने इस दौरान जमकर मस्ती की.
15/16

इसमें आप उनके साथ फिल्म की अदाकारा ऐश्वर्या राजेश को देख सकते हैं.
16/16

तस्वीरें अर्जुन रामपाल की आने वाली फिल्म डैडी के प्रमोशन की हैं.
Published at :
Tags :
Arjun Rampalऔर देखें























