एक्सप्लोरर
Mosquito Repellent Plant: कहीं आपके घर को अपना आशियाना ना बना लें मच्छर...आज ही लगा लें ये 5 पौधे, कोसों दूर रहेंगे कीड़े-मकौड़े
Indoor Plants: हल्की बरसात के बाद मौसम के सुहावना हो जाता है, लेकिन इन दिनों मच्छरों का आतंक भी बढ़ने लगता है. इस परेशानी से निपटने के लिए घर में मस्कीटो रेपलेंट प्लांट्स लगा सकते हैं.
कहीं आपके घर को अपना आशियाना ना बना लें मच्छर...आज ही लगा लें ये 5 पौधे, कोसों दूर रहेंगे कीड़े-मकौड़े
1/9

बरसात और गर्मी के बीच का ये मौसम सेहत के लिए खतरनाक तो है ही, इसी दौरान मच्छरों का आतंक भी बढ़ने लगता है. ये मच्छर घर के कोनों में छिप जाते हैं और रात में नींद-चैन उड़ाकर डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियां पैदा करते हैं. शहरों में बारिश के बाद मच्छर, कीड़-मकौड़ों की दिक्कत तेजी से बढ़ती है.
2/9

इससे निपटने के लिए लोग जहरीली अगरबत्तियां लगाते हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक और जानलेवा साबित हो सकती हैं. यदि आपके घर, बालकनी या आंगन में ठीक-ठाक स्पेस है तो आप मस्कीटो रेपलेंट प्लांट लगा सकते हैं. बता दें कि इन्हीं पौधों से मच्छर भगाने वाली दवाएं बनाई जाती हैं. ये प्लांट्स घर की हवा को भी साफ-शुद्ध बनाएंगे.
Published at : 01 Apr 2023 02:40 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























