एक्सप्लोरर
October Crops: अक्टूबर में करेंगे बुवाई तो होगी बंपर कमाई, इन फसलों की खेती के लिये अच्छा है समय
Farming in October: इन फसलों में अरहर, मूंगफली, शीतकालीन मक्का, शरदकालीन गन्ना, तोरिया, राई सरसों, चना, मटर, बरसीम, गेहूं, जौ आदि शामिल है, जिनकी खेती करके किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
अक्टूबर में खेती (फाइल तस्वीर)
1/6

Rabi seasonal Crops: भारत में खेती और किसानों के लिहाज से अक्टूबर का महीना बेहद खास होता है. इस समय खरीफ फसलों की कटाई के साथ ही रबी फसलों की बुवाई की जाती है, इसलिये किसानों को मिट्टी की जांच से लेकर खेत को तैयार करने में सावधानियां बरतनी चाहिये. बुवाई से पहले खाद-बीज का सही इस्तेमाल और सिंचाई की सही व्यवस्था करके भी रबी फसलों से बेहतर उत्पादन ले सकते हैं. अक्टूबर माह में खाद्यान्न फसलें से लेकर फल, सब्जी और कुछ औषधीय फसलों की बुवाई की जाती है. इन फसलों में अरहर, मूंगफली, शीतकालीन मक्का, शरदकालीन गन्ना, तोरिया, राई सरसों, चना, मटर, बरसीम, गेहूं, जौ आदि शामिल है, जिनकी खेती करके किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
2/6

गेहूं की खेती- गेहूं न सिर्फ भारत की प्रमुख खाद्यान्न फसल है, बल्कि रबी सीजन की भी नकदी फसल है. धान की कटाई के बाद ज्यादातर किसान गेहूं की फसल लगाते हैं. इसकी बुवाई 20 अक्टूबर से शुरू की जाती है. बेहतर पैदावार के लिये खेत को जैविक विधि से तैयार करके मिट्टी में खरपतवारनाशी दवा डालने की सलाह दी जाती है. भारत में गेहूं की कई देसी और हाइब्रिड किस्में मौजूद है.
Published at : 04 Oct 2022 07:42 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























