एक्सप्लोरर
Dates at Home: घर पर कैसे उगाएं खजूर, इन बातों का रखना होगा खास ख्याल
Dates at Home: खजूर के पौधे को आप अपने घर पर भी लगा सकते हैं. इस पौधे को तैयार होने में पांच साल तक का वक्त लगता है.
खजूर सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. बाजार में ये काफी अच्छे भाव में बिकता है लेकिन क्या आपको पता है आप इसे अपने घर में भी उगा सकते हैं, आइए आज हम आपको बताते हैं...
1/5

खजूर न केवल विटामिन और खनिजों का भंडार है, बल्कि इसका उपयोग विभिन्न व्यंजनों और मिठाइयों में भी होता है. घर में इसका पौधा लगाने के लिए आप सबसे पहले ताजे खजूर से बीज निकालें. फिर इसके बीजों को 24 घंटे के लिए पानी में भिगो दें.
2/5

अब आप एक गमला लें और उसमें गीली रेत व मिट्टी को भरें. अब आप बीजों को मिश्रण में 1 इंच की गहराई में बोएं. फिर गमले को गर्म और धूप वाली जगह पर रखें. ध्यान रहे कि मिट्टी नम रहे. बीजों को अंकुरित होने में 2-4 सप्ताह का समय लग सकता है.
Published at : 12 Apr 2024 03:20 PM (IST)
Tags :
Agricultureऔर देखें

























