एक्सप्लोरर
Green Chili Farming: गजब का मुनाफा देंगी हरी मिर्च की ये 7 किस्में, बारिश के मौसम में जरूर करें खेती
Advanced Varieties of chili: खासकर लाल मिर्च की बात करें तो भारत में उगाई जा रही इसकी रोग प्रतिरोधी किस्में ही भरपूर तीखेपन के साथ कम खर्च में किसानों को ज्यादा पैसा कमाने का मौका देती हैं.
उन्नत मिर्च की किस्में (फाइल तस्वीर)
1/8

दुनिया की 25 फीसदी मिर्च की खपत को पूरा करने के कारण भारत का नाम सबसे बड़े मिर्च उत्पादक देशों में शुमार है. यहां उगाई गई मिर्चों का चस्का ज्यादातर देशों की जुबान का लगा हुआ है. वैसे तो आंध्र प्रदेश सबसे बड़ा मिर्च उत्पादक राज्य है, लेकिन महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में भी इसकी बड़े पैमाने पर खेती की जाती है. खासकर उत्तर-पूर्वी राज्यों में उगाई गई मिर्चें दुनियाभर में नाम कमा रही हैं.
2/8

खोला मिर्च (Khola Chilli)- गोवा के कानाकोना के पहाड़ी ढलानों में उगाई जाने वाली खोला मिर्च अपने रंग और अनोखे स्वाद के लिये पहचानी जाती है. भारत की ज्यादातर रसोईयों में मसालों से लेकर अचार और रेड़ चिली सॉस बनाने में इसी का इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि चिली रिचिडो पेस्ट भी खोला मिर्च से ही बनाया जाता है.
Published at : 24 Jul 2022 06:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























