US Presidential Election 2024: कल 5 नवंबर को अमेरिका में चुनाव, आज जानिए एग्जिट पोल के चौंकाने वाले नतीजे
US Election 2024: अमेरिका में कल 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान है. इस बीच एक्जिट पोल के नतीजे भी आ गए हैं.

US Presidential Election 2024: दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है. इस बार डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. चुनावी सरगर्मी के बीच अमेरिका पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई है. नतीजे को लेकर एक्जिट पोल भी सामने आ चुके हैं, जो काफी चौंकाने वाले हैं.
स्विंग स्टेट्स (वैसी जगह जहां के नतीजे चुनावी परिणामें फर्क ला सकते हैं) के आंकड़े कांटे की टक्कर दिखाते हैं. हालांकि कमला हैरिस राष्ट्रीय स्तर पर जनमत सर्वेक्षणों में मामूली रूप से आगे दिख रही हैं. चलिए देश में चुनावी सर्वेक्षण के नतीजे क्या कहानी बयां कर रही उस पर नजर डालते हैं
राष्ट्रीय सर्वेक्षण में कौन किससे आगे
एनबीसी न्यूज़ (29 अक्टूबर-1 नवंबर) की ओर से किए गए सर्वेक्षण में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बराबर 49-49 फीसदी वोट दिए गए हैं
एमर्सन कॉलेज (29 अक्टूबर-1 नवंबर) की तरफ किए गए सर्वेक्षण में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 49-49 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है.
इप्सोस (एबीसी न्यूज़, 28-31 अक्टूबर) की तरफ किए गए सर्वेक्षण में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 3 फीसदी का फासला है, जिसमें कमला हैरिस 49 फीसदी वोटों के साथ आगे हैं तो वहीं ट्रंप को 46 फीसदी वोट मिले हैं.
हालांकि, एटलसइंटेल द्वारा किए गए सर्वे में डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस के मुकाबले 2 फीसद आगे है. इसमें दोनों का आंकड़ा क्रमांक 50 और 48 है.
स्विंग स्टेट्स से जुड़े सर्वेक्षण के आंकड़े
राज्य (चुनावी वोट) कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप
नेवादा (6) 46 49
नॉर्थ कैरोलिना (16) 48 46
विस्कॉन्सिन (10) 49 47
जॉर्जिया (16) 48 47
पेंसिल्वेनिया (19) 48 48
मिशिगन (15) 47 47
एरिज़ोना (11) 45 49
ये भी पढ़ें: कमला हैरिस कौन हैं? अफेयर की वजह से चर्चा में रहीं, क्या राष्ट्रपति बन इतिहास रचेंगी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















