Ukraine Russia War Live Updates: रूस के खिलाफ 141 देशों ने किया वोट, 5 देशों ने विरोध में किया मतदान
Ukraine- Russia War Live: यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के बीच अफरातफरी और दहशत का माहौल है. यूक्रेन छोड़कर भागने वालों की संख्या में भी बड़ा इजाफा हुआ है.

Background
Ukraine- Russia War Live: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे जंग का आज 7वां दिन है. 24 फरवरी से शुरू इस जंग ने यूक्रेन की हालत खराब कर दी है. इन सात दिनों में यूक्रेन पर रूस ने रुक-रुक कर कई मिसाइले छोड़ दी है. इन हमलों से यूक्रेन लगभग तबाह हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ बेलारूस में दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया. इस युद्ध में ना तो रूस और ना ही यूक्रेन झुकने को तैयार है. रूसी सेना फिलहाल यूक्रेन की में कई जगहों पर धमाके कर चुकी है.
दोनों देशों के बीच चल रही जंग से पूरे पूर्वी यूरोपीय देश में भारी तबाही मची है. करीब 40 मील के काफिले में रूस के टैंक और अन्य सैन्य वाहन कूच कर रहे हैं. यूक्रेन के अधिकारियों ने खारकीव और कीव के बीच ओख्तिरका शहर में एक सैन्य अड्डे पर हमले का विवरण और तस्वीरें जारी करते हुए कहा कि कुछ स्थानीय निवासियों के साथ 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं.
इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ फोन पर बातचीत की है. उन्होंने बताया कि इस दौरान रूस विरोधी प्रतिबंधों और यूक्रेन (Ukraine) की रक्षा सहायता पर चर्चा हुई. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने लिखा, “रूस विरोधी प्रतिबंधों और यूक्रेन को रक्षा सहायता पर अमेरिकी नेतृत्व पर चर्चा की. हमें जल्द से जल्द हमलावर को रोकना चाहिए. आपके सहयोग के लिए धन्यवाद!”
141 देशों ने यूएनजीए में रूस के खिलाफ की वोटिंग
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के हमले की कड़ी निंदा करने वाला प्रस्ताव पारित किया. संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस के खिलाफ प्रस्ताव को बहुमत से पारित कर दिया गया. विशेष इमरजेंसी बैठक के बाद प्रस्ताव पारित कर दिया गया. 141 देशों ने इस वोटिंग के दौरान रूस के खिलाफ मतदान किया, जबकि 5 देशों ने रूस का साथ दिया. इस वोटिंग में 35 देश अनुपस्थित रहे.
पीएम मोदी ने की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात
यूक्रेन के शहरों में रूस की लगातार हो रही बमबारी के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है. पीएम मोदी ने यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकालने को लेकर राष्ट्रपति पुतिन से बात की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















